अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रक्तदान अभियान का सांसद ने लिया जायजा

अगले कई दिनों तक शिविरों की बुकिंग

* चिकित्सा के उच्चाधिकारी रहे मौजूद
अमरावती /दि.15- राज्यसभा सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे की कल्पना से जिले में सतत 365 दिन रक्तदान महायज्ञ अभियान चलाया जा रहा है. आगामी अनेक दिनों के शिविरों के आयोजन तय हो गये है. ऐसे में आज डॉ. बोंडे ने आज समीक्षा बैठक ली. जिसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले और जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने जानकारी दी.
सांसद बोंडे और डॉ. वसुधा बोंडे के मार्गदर्शन में गत 1 जनवरी से वर्ष के सभी 365 दिनों पर रक्तदान शिविर के आयोजन हो रहे हैं. शिविरों को व्यापक प्रतिसाद मिल रहा है. आगे की तारीखों के आयोजन अभी तय हो गये है. अभियान को अधिक व्यापक बनाने का आवाहन सांसद डॉ. बोंडे ने सभी बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से भी किया है. आज की बैठक में गर्मियों के दिनों में होने वाली संभावित रक्त की कमी के बारे में चर्चा की गई. नियोजन किया गया. रक्त की कमी नहीं होने देने का प्रण सांसद बोंडे ने व्यक्त किया. बैठक में जिला अस्पताल के पीआरओ मिलिंद तायडे, योगेश पानझडे, शिविर सफल करने प्रयासरत वैदेही उपासने, रविकिरण वाघमारे, सुनील सोमवंशी, ऋषिकेश दुर्गे, गिरीष काले, धीरज चौधरी, प्रीतम अब्रुक, रमेश वर्‍हाडे, यश गवई शुभम मांडले, शंतनु बांबल आदि की उपस्थिति रही. इन लोगों के माध्यम से जगह-जगह रक्तदान शिविर के आयोजन का अभियान चलाया जा रहा है.

Back to top button