अमरावतीमुख्य समाचार

सांसद विनायक राउत पहुंचे अमरावती

महानगर सेना कार्यालय को दी भेंट

अमरावती /दि.10- पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली शिवसेना के सचिव व सांसद विनायक राउत आज अमरावती के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित महानगर शिवसेना के कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने सांसद विनायक राउत का शाल व पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण स्वागत किया.
इस अवसर पर शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, जिला प्रमुख मनोज कडू व श्याम देशमुख, युवा सेना जिला प्रमुख प्रमोद धानोकार, तहसील प्रमुख आशिष धार्माले, कपिल देशमुख, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, पंजाबराव तायवाडे, सुनील राउत, विजय ठाकरे, युवा सेना जिला प्रमुख वैभव मोहोकार, किशोर माहुरे, सचिन ठाकरे, अतुल सावरकर, विजय बेनोडकर, विनोद मंडलकर, प्रकाश मंडलवार, स्वराज गोडे, अक्षय चर्‍हाटे, शरद वानखडे, विनोद शर्मा व सुरेश चौधरी सहित अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button