अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद वानखडे ने मांगा भाउसाहब के लिए भारत रत्न

विमानतल को भी नाम देने की डिमांड

अमरावती / दि. 3- जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने आज लोकसभा में भाउ साहब पंजाबराव देशमुख को भारतरत्न से अलंकृत करने की मांग उठाई. उन्होंने भाउ साहब को कृषि क्षेत्र में एतिहासिक कार्य का श्रेय लिया. यह भी कहा कि डॉ. देशमुख ने सहकारिता और शिक्षा क्षेत्र में अनमोल योगदान दिया है. देश के पहले कृषि मंत्री रहे हैं.
वानखडे ने सदन मेें कहा कि भाउसाहब देशमुख ने डॉ. आंबेडकर के साथ काम कर अस्पृश्यता निवारण में योगदान किया. उनके द्बारा स्थापित शिवाजी शिक्षा संस्था की बदौलत विदर्भ के गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर मिला. सांसद वानखडे ने अमरावती विमानतल को भाउसाहब देशमुख का नाम देकर उनके कार्यो का गौरव करने व उनकी स्मृति चिरस्मरणीय करने का अनुरोध सरकार से किया.

Back to top button