अमरावतीमहाराष्ट्र
सांसद वानखडे ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
अमरावती/दि.17– आषाढी एकादशी पर हजारों की संख्या में जिले से भाविक भक्त पंढरपुर वारी यात्रा के लिए जाते है. पिछले कुछ वर्षो से अमरावती से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भक्तजनों को सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. नया अमरावती रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन पंढरपुर के लिए रवाना होती है. इस अवसर पर नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इतना ही नहीं ट्रेन में बैठे यात्रियों से बोगी में जाकर बातचीत की व लोको पायलट का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. वहां उपस्थित लोगों के साथ तस्वीरे निकालकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर भक्त उपस्थित थे.