धारणी/दि.17-जिले के सांसद बलवंत वानखडे 15 जनवरी को धारणी तहसील के टिटंबा गांव में मोतीमाता की यात्रा में सहभागी होने पहुंचे थे. यात्रा से लौटते समय सांसद वानखडे ने धारणी तहसील के कारा गांव में पहुंचकर अग्निपीडित जयकली से भेंट की और उन्हें स्वखर्च से 10 हजार की मदद दी. इतना ही नहीं सांसद वानखडे ने धारणी एसडीओ को फोन कर तुरंत जयकली के लिये टीन भेजने के निर्देश दिये. उनकी इस ऑन द स्पाट मदद से जयकली खुशियों के आंसू को रोक नहीं पाई.
जानकारी के अनुसार धारणी से 28 किमी दूर कारा गांव निवासी जयकली सीताराम कास्देकर रात में टिटंबा में मोतीमाता यात्रा में गई थीं.
ऐसे में अचानक उनके घर में भीषण आग लग गई, जिसमें घर जलकर खाक हो गया. घर में रखा पूरा सामान, अनाज, कपडे जलकर खाक होने खाक से कडी ठंड में जयकली पर खुले आसमान के नीचे रहने की नौबत आयी थी. आग में महत्वपूर्ण कागजात आधार कार्ड, राशन कार्ड भी जलकर खाक हो गये थे. इस दौरान सांसद बलवंत वानखडे भी टिटंबा गांव में मोतीमाता की यात्रा में पहुंचे थे, वहां से लौटते समय समय उन्होंने कारा गांव में पहुंचकर जयकली से भेंट की. उससे चर्चा करने के बाद सांसद वानखडे ने स्वखर्च से उन्हें 10 हजार रुपए नकद मदद दी. इतना ही नहीं, धारणी के एसडीओ को फोन कर तुंरत जयकली के लिये टीन भेजने के निर्देश भी दिये.