अमरावतीमहाराष्ट्र

जंतर मंतर के धरना आंदोलन में सांसद वानखडे

महाराष्ट्र के अन्य संसद सदस्यों ने भी किया समर्थन

अमरावती/दि.18– इपीएफओ द्वारा फंड प्रबंधन में पारदर्शिता के लिए दिल्ली के जंतर मंतर में शुरु ध्यान आकर्षण धरना में अमरावती के बलवंत वानखडे सहित महाराष्ट्र के सांसदो ने सहभाग किया और समर्थन किया. वानखडे ने कहा कि, 79 लाख पेंशन धारकों के अधिकारों की रक्षा हेतु हम सभी को एकजुट होना अत्यावश्यक है. उन्होंने इपीएफओ फंड प्रबंधन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की मांग भी रखी. उन्होंने संगठित होने का आवाहन इस समय किया.
बीते अनेक वर्षों से कई संगठनों ने आंदोलन, चर्चासत्र, सेमिनार के माध्यम से समस्या की ओर ध्यान दिलाया. किंतु इपीएफओ फंड के उपयोग के बारे में संपूर्ण पारदर्शिता नहीं होने का आरोप किया गया. चर्चा में मुख्य रुप से ब्याज दरों पर जोर रहता है. जबकि पेंशनधारकों और कामगारों की सामाजिक सुरक्षा हेतु फंड का प्रभावी उपयोग कैसे होगा, इस पर संपूर्ण चर्चा नहीं होती. कुछ माध्यमो से गलत जानकारी फैलाई जाती है. 79 लाख पेंशनधारकों के अधिकारों पर प्रतिकूल परिणाम होने का आरोप भी किया गया.

Back to top button