अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद वानखडे कल जिले में

दर्यापुर/दि.12 – जिले के नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे कल गुरुवार 13 जून को सुबह 10 बजे अमरावती आ रहे है. वे दिनभर अमरावती में जिले के विविध कार्यक्रमो में उपस्थित रहेंगे. वानखडे के करीबियों ने बताया कि, सांसद निर्वाचित होने के अगले ही दिन वानखडे मुंबई में तिलक भवन में आयोजित बैठक हेतु रवाना हुए थे. उपरांत वहां से शाम को दिल्ली पहुंचे. दो दिन दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर वे 10 जून को मुंबई आ गए थे. अब कल अमरावती आ रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button