अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विषबाधा के शिकार बच्चों से मिले सांसद वानखडे

डॉक्टर्स से की बात

अमरावती /दि. 30- मोर्शी तहसील अंतर्गत अडगांव की जिला परिषद शाला के बच्चों की रविवार को खिचडी और मटकी खाने से तबियत बिगड गई. विषबाधित बच्चों को उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल मोर्शी और अमरावती के इर्विन अस्पताल में दाखिल किया गया. इस बारे में खबर लगते ही सांसद बलवंत वानखडे इन बच्चों की दशा देखने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने उपचार के विषय में डॉक्टर्स से बातचीत कर जानकारी ली.
इस समय सांसद वानखडे के साथ मोर्शी तहसील कांग्रेस अध्यक्ष रमेश काले, एड. दीपक सरदार, डॉ. राजीव ठाकुर, डॉ. आसोले, पवन कालमेघ, शुभम शिरसाठ और अन्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि, रविवार की घटना में 30-32 बच्चों को विषबाधा हो गई. जिससे संपूर्ण अडगांव में खलबली मची.

Back to top button