अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद वानखडे दंदे परिवार से मिले

गाज गिरने से हुई थी मासूम निवी की मौत

* हरसंभव सहायता करने का दिया आश्वासन
अमरावती/दि.14– स्थानीय संजय गांधी नगर में 6 वर्षीय निवी नीलेश दंदे के गाज गिरने से मौत हुई. साथ ही 8 साल की वंशिका मोहन लोणकर झुलस गई. इस घटना की जानकारी मिलती ही सांसद बलवंत वानखडे ने मुंबई से अमरावती आते ही दंदे परिवार की भेंट लेकर सांत्वना दी और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
बता दे कि, गत बुधवार की शाम 5 बजे के दौरान संजय गांधी नगर में कुछ बालिकाएं दिलीप लांजेवार की मकान की छत पर बारिश का आनंद ले रही थी. इसी दौरान गाज गिरने से निवी दंदे की मृत्यु हो गई. जबकि वंशिका लोणकर मामूली रुप से घायल हो गई थी. इस घटना की जानकारी नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे को मिलने के बाद उन्होंने दंदे परिवार के घर पहुंचकर भेंट की और उन्हें सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर तहसीलदार विजय लोखंडे को सहायता की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए. दंदे परिवार के यहां सांसद वानखडे पहुंचे तब उनके साथ कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, समाधान वानखडे, जगदीश गोवर्धन, विजय गणवीर, महेंद्र भालेकर, राजू धवने, वासुदेव वानखडे, प्रवीण मनोहर, वाल्मिक डोंगरे, सुरेश दहीकर, संजय थोरात, किरण गुडधे, ओमप्रकाश झोड, अमोल जाधव, सुधीर डोंगरदिवे आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button