अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद वानखडे ने रेलमंत्री वैष्णव से की भेंट

अमरावती /दि.20– अमरावती संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार करने के साथ ही रेल यात्रियों को अत्याधुनिक रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से संसद भवन परिसर में मुलाकात की तथा बडनेरा जंक्शन से मुंबई व पुणे रेल्वे स्टेशनों हेतु वंदे भारत ट्रेन शुरु करने तथा यात्रियों की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त गाडी चलाने की मांग की. इस समय सांसद वानखडे के साथ सांसद भागवत कराड, सांसद शिवाजीराव कालगे व सांसद कल्याणराव काले भी उपस्थित थे.

Back to top button