अमरावतीमहाराष्ट्र

सांसद वानखडे के मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

तहसील के लेहगांव निवासी राहुल निताले की नदी को आई बाढ में बहकर मृत्यु हो गई. उनके परिजनों से सांसद सांसद बलवंत वानखडे ने भेंट कर सांत्वना दी. तथा मृतक के परिजनों को शासकीय मदद दिलाने का आश्वासन दिया. इस समय राजेश्वर कोल्हे, राजू नागे, सुनील डोंगरदिवे आदि उपस्थित थे.

Back to top button