अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद वानखडे का अमरावती मंडल कार्यालय में स्नेहिल सत्कार, स्वागत

अमरावती/दि.20  – जिले के नवनिर्वाचित सांसद, कांग्रेस नेता बलवंत वानखडे, उनकी विजय की शिल्पकार तथा विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व महापौर विलास इंगोले और अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार शाम अमरावती मंडल कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी. इस समय संपादक अनिल अग्रवाल, ऋषि राजेश अग्रवाल ने सांसद वानखडे, विधायक ठाकुर और विलास इंगोले का भावभीना स्वागत किया. उसी प्रकार पहली बार संसद पहुंचे वानखडे का शाल व श्रीफल देकर संपादक अनिल अग्रवाल ने स्नेहिल सत्कार किया. उनके शानदार कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी. इस समय दैनिक अमरावती मंडल के संपादकीय विभाग के साथ नये सांसद वानखडे ने नानाविध विषयों पर चर्चा की.

Back to top button