अमरावतीमहाराष्ट्र

आरोग्य मित्र कर्मचारियों की हडताल को सांसद वानखडे को समर्थन

कलेक्ट्रेट के सामने धरने का पांचवा दिन

अमरावती /दि.22– आरोग्य मित्र कर्मचारियों को प्रतिमाह 26 हजार रुपए वेतन देने की मांग को लेकर महाराष्ट्र आरोग्य मित्र संगठना योजना द्वारा शुरु की गई राज्यव्यापी हडताल के तहत जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार से धरना आंदोलन शुरु किया गया है. शुक्रवार 21 फरवरी को आंदोलन के चौथे दिन सांसद बलवंत वानखडे ने आंदोलन स्थल पर भेंट देकर आरोग्य मित्र कर्मचारी संगठना की हडताल को अपना समर्थन दिया. मांगों को पूरा करने के लिए वहीं से संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की. उन्होंने आंदोलन कर्ताओं को तत्काल न्याय दिलवाने की मांग की.
महाराष्ट्र में आरोग्य मित्र कर्मचारी अनेक साल से मामूली वेतन पर काम कर रहे है. बढती महंगाई में कम वेतन के कारण परिवार का पालन पोषण करना कठीन हो गया है, ऐसा कर्मचारियों ने सांसद बलवंत वानखडे से कहा. आरोग्य मित्र कर्मचारी विविध अस्पताल में मरीजों को महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना, आयुष्यमान भारत योजना आदि विविध शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के लिए कार्यरत रहते है. उन्हें मिलने वाला वेतन काफी कम है. महंगाई भत्ता और अन्य वेतन वृद्धि का लाभ न मिलने की उनकी शिकायत है. वेतन वृद्धि सहित फर्क मिले और अन्य लाभ मिलने की मांग को लेकर उन्होंने राज्यव्यापी हडताल के तहत धरना आंदोलन श्ाुरु किया है. इस आंदोलन के तहत मरीजों को विविध शस्त्रक्रिया व उपचार करते समय अनेक परेशानी का सामना करना पड रहा है. आंदोलन में भूषण बेलसरे, युवराज वंजारी, दीपक डोईफोडे, किशोर बद्रे, सारिका चौधरी, मंगेश वाठोडकर, मोहम्मद जाावेद, मोहम्मद साबीर, स्वप्निल ठाकरे, नीलेश घाटे, अतुल रहाटे, राहुल रहाटे, अमरदीप तायडे, मेघा लोणकर, नीतेश काठोले, कन्हैया पाटिल, नितिन पवार, नीलेश वानखडे, अनंता गावंडे, सुनीता डेंगले, मोनाली भोयर, आशिष बनसोड, योगेश हरणे, नीलेश खेडकर, राहुल काकडे, राहुल तिवारी, प्रकाश मेटकर, सुधीर अलोने, शीतल कुरवाडे, सुजाता पांडे, सतीश आवारे, प्रमोद जिचकार, मंगेश पुणसे, दिनेश घोर, प्रकाश पांडे, भूषण पवार, उषा बर्डिया, प्रभुदास वानखडे, नेहल जाधव, प्रतीक्षा डांगरे सहित आरोग्य मित्र कर्मचारी संगठन के स्वास्थ्य मित्र आंदोलन में शामिल हुए है.

Back to top button