अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद वानखडे ने दी अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र को भेंट

मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर दिए निर्देश

चिखलदरा/दि.12 – तहसील अंतर्गत आनेवाले दहेंद्री (ढाणा) यहां दूषित पेयजल के चलते स्थानीय नागरिकों में संक्रमण का प्रमाण बढा र्है. जिसको लेकर अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया गया था. जिसमें जिले े नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे ने स्थायी स्वास्थ्य केन्द्र को भेंट दी और डॉक्टरों को नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर निर्देश दिए.
इस अवसर पर सांसद वानखडे ने जलापूर्ति विभाग (मजीप्रा) के अधिकारियों को फोन पर सुधारित जलापूर्ति योजना को कार्यान्वित करने के आदेश दिए. इस समय दयाराम काले , (पूर्व जिप सदस्य) संजय बेलोकार (महासचिव कांग्रेस कमेटी अमरावती ग्रामीण) , राहुल येवले (सभापति कृषि उपज मंडी, धारणी), सहदेव बेलकर (चिखलदरा तह., कांग्रेस अध्यक्ष ), पीयूष मालवीय (मेलघाट विधानसभा अध्यक्ष, युवक कांग्रेस), पंकज वानखडे, डॉ. हेमंत चिमोटे, राजेश सेमलकर, संदीप मुंडे, शेख नौशाद, मिलिंद सेंब्रे, संदीप कासदेकर, समीर खान, सागर व्यास व स्थानीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button