लल्ला गैंग प्रमुख गुंडा सूरज के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई
एक वर्ष के लिए किया जेल की सलाखों के पीछे
अमरावती- दि.20 परतवाडा व अचलपुर शहर के लल्ला गैंग प्रमुख कुख्यात गुंडा सूरज उर्फ लल्ला कालिचरण ठाकुर के खिलाफ पुलिस अधिक्षक कार्यालय की ओर से एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक वर्ष के लिए जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया हेै.
सूरज उर्फ लल्ला के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गंभीर रुप से घायल करने का प्रयास, डाका डालने, बदला लेने के लिए हमला करने, दहशत फैलाने, अपराध से बचने के लिए सबूत नष्ट करने, फौजदारी का षडयंत्र रचने, घातक हथियार व अन्य चिजों से जानबुझकर घायल करने, शहर की शांति भंग करने, अवैध तरीके से हथियार रखने जैसे कई गंभीर अपराध उसके खिलाफ दर्ज है. उसने परतवाडा व अचलपुर शहर में लल्ला गैंग नाम से गिरोह तेैयार कर दहशत फैलाई है. कई अपराधों को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बाद भी किसी तरह का सुधार नहीं आया. इसपर पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने उसके खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी पवनीत कौर के समक्ष प्रस्तुत किया. जिला दंडाधिकारी ने अपने स्तर पर जांचपडताल कर तस्सली करने के बाद उसके खिलाफ एमपीडीए के तहत अपराध दर्ज करने के आदेश जारी किये है. इसपर पुलिस ने परतवाडा के रवि नगर में रहने वाले कुख्यात गुंडा सूरज उर्फ लल्ला कालिचरण ठाकुर की खोज कर उसे एक वर्ष के लिए जेल की सलाखों के पीछे रवाना किया.