अमरावती

जिले में दो कुख्यात बदमाशों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई

कई संगीन अपराधों में शामिल है

* ब्राह्मणवाडा थडी और धारणी पुलिस की कार्रवाई
धारणी/ दि.28 – कई संगीन अपराधों में शामिल रहने वाले आारोपियों को बार-बार अवसर देने के बाद भी उनमें किसी तरह का सुधार न होता देख पुलिस ने जिले के दो कुख्यता बदमाशों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की है. ब्राह्मणवाडा थडी और धारणी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को एक साल के लिए जिला मध्यवर्ती कारागृह की सलाखों के पीछे रवाना किया.
धारणी क्षेत्र में रहने वाले आरोपी जावेद खां गुलाब खां पर हथियारों से हमला, चोरी, छेडखानी, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी जैसे कई अपराध दर्ज है. जावेद के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की, मगर उस पर कोई फरक नहीं पडा. अब धारणी पुलिस ने एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया. इसी तरह ब्राह्मणवाडा थडी में अवैध तरीके से कार्रवाई करने वाले 29 वर्षीय विजय रामदास बेंडे के खिलाफ अवैध तरह से शराब की तस्करी करने, गांव में शराब बेचने, हंगामा करने जैसे कई अपराध दर्ज है. उसके खिलाफ भी ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल की ओर से जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कानूनी पहलुओं पर नजर दौडाते हुए और अपने स्त्रोतों के माध्यम से स्वयं जानकारी हासिल कर दोनों कुख्यात बदमाशाेंं के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई किय. इसके बाद विजय बेेंडे और जावेद खां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला मध्यवर्ती कारागृह रवाना किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, थानेदार तपन कोल्हे, पुलिस उपनिरीक्षक आशिष शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक कपील मिश्रा, हेडकाँस्टेबल अमोल देशमुख के मार्गदर्शन में की गई.

Back to top button