अमरावती

चवरे नगर के कुख्यात गोपाल पर एमपीडीए की कार्रवाई

राजापेठ पुलिस के प्रस्ताव पर किया जेल रवाना

अमरावती/ दि.27 – राजापेठ पुलिस के प्रस्ताव पर चवरे नगर निवासी कुख्यात आरोपी गोपाल थोरात के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के आदेश पर आरोपी गोपाल को जिला मध्यवर्ती कारागृह की सलाखों के पीछे रवाना किया गया.
गोपाल मधुकर थोरात (33, चवरे नगर) यह एमपीडीए की कार्रवाई के तहत जेल की सलाखों के पीछे रवाना किये गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल थोरात के खिलाफ पुलिस थाने में कई संगीन अपराध दर्ज है. उसके खिलाफ कार्रवाई करने और कई बार अवसर देने के बाद भी किसी तरह का सुधार नहीं आया. इसपर यह कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे ने प्रस्ताव तैयार कर ईओडब्ल्यू के पुलिस निरीक्षक शिवाजीराव बचाटे, पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र शेंडे के सहयोग से राजापेठ के पुलिस निरीक्षक के राइटर राजेश गुरेले, डीबी स्क्वड के सागर सरदार, निलेश गुल्हाने, दिनेश भीसे, विकास गुडधे, नरेश मोहरिल की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button