अमरावतीमुख्य समाचार

समाधान नगर के वाढीवे के खिलाफ एमपीडीए

मारपीट, धोखाधडी, चोरी, डराने धमकाने समेत छह गंभीर अपराध दर्ज हेै

* शहर के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी होगी यह कार्रवाई
अमरावती/ दि.24- मारपीट, चोरी, धोखाधडी, लोगों को धमकाने, हमला रकने जैसे अपराधों के साथ गंभीर स्वरुप के छह अपराध दर्ज होने के बाद भी किसी तरह का सुधार न आने पर समाधान नगर निवासी निखिल वाढीवे नामक आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने भेजे प्रस्ताव के आधार पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आज निखिल के खिलाफ एमपीडीए के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल रवाना करेने के आदेश जारी किया है.
पुलिस आयुक्तालय से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली की ओर से पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के माध्यम से भेजे गए एमपीडीए के प्रस्ताव व अपराध शाखा पुलिस ने भेजे प्रस्ताव को देखते हुए कुख्यात आरोपी निखिल मोहन वाढीवे (वाडीवे, 32, समाधान नगर) के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने स्थानबध्द करने के आदेश दिये. इसपर पालन करते हुए निखिल को मध्यवर्ती कारागृह की सलाखों के पीछे रवाना किया.
पुलिस ने निखिल वाढीवे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, निखिल वर्ष 2020 से अपराधिक गतिविधयों में लिप्त है. उसके खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में जानबुझकर लोगों को तकलीफ पहुंचाने, गालिगलौज करने, सरकारी कर्मचारियों को सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनपर हमला करने मारने की धमकी देने, धोखाधडी करने, बदला लेने के लिए खौफ निर्माण करने, बदले के लिए घायल करने, चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने, इस तरह के 6 गंंभीर अपराध उसके खिलाफ दर्ज है. शहर में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने और उनमें किसी तरह का सुधार न आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button