अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात अपराधी चावरे के खिलाफ एमपीडीए दाखिल

अमरावती/दि.21– अमरावती शहर पुलिस ने कई संगीन अपराधिक वारदातों में लिप्त रहने वाले कुख्यात एवं पेशेवर अपराधी प्रशांत उर्फ सोनू लक्ष्मण चावरे (26, बेलपुरा) के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल रवाना कर दिया है.

बता दें कि, बेलपुरा निवासी प्रशांत उर्फ सोनू लक्ष्मण चावरे वर्ष 2018 से अपराधिक क्षेत्र में सक्रिय है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिला अत्याचार, आरोपी को सहारा देने, दंगा करने, सार्वजनिक स्थान पर उत्पाद मचाने व दहशत फैलाने, घर पर कब्जा करने, डाका डालने, जान से मारने के इरादे से सुनियोजित साजिश बनाते हुए अपहरण करने हत्या करने के बाद सबूत मिटाने जैसे 15 अपराधिक मामले दर्ज है. सोनू चावरे के खिलाफ इससे पहले भी प्रतिबंधक एवं तडीपारी की कार्रवाई की गई थी. लेकिन वह इसके बावजूद भी अपराधिक क्षेत्र में लगातार सक्रिय था. जिसके चलते राजापेठ पुलिस ने उसके खिलाफ एमपीडीए कानून अंतर्गत कार्रवाई करने का प्रस्ताव वरिष्ठाधिकारियों के पास भेजा था. इस प्रस्ताव की पडताल करने के बाद सोनू चावरे के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने विगत मंगलवार की दोपहर प्रशांत उर्फ सोनू चावरे के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज देने का आदेश जारी किया. जिस पर अमल करते हुए राजापेठ पुलिस ने सोनू चावरे को हिरासत में लेकर उसे सेंट्रल जेल पहुंचा दिया.

Related Articles

Back to top button