12 पर लगा एमपीडीए, 5 की प्रक्रिया शुरू
938 आरोपियों पर प्रतिबंधक कार्रवाई
* खाकी की लोकसभा तैयारी
अमरावती/ दि. 28 – लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ प्रशासन काम से लगा है तो उधर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. आयुक्तालय क्षेत्र में आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सख्त निर्देश दे रखे हैं. जिस पर थानेदारों ने कडा एक्शन लेते हुए हिस्ट्रीशीटर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू की है. अब तक गाडगेनगर थान के 5 सहित 12 बदमाशों पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई है. सूत्रों की माने तो शहर के 5 और गुंडे ऐसे है जिन पर एमपीडीए की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने बताया कि गत कुछ दिनों में अलग- अलग थाना क्षेत्र के 938 बदमाशों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. बता दे कि लोकसभा के लिए आगामी 26 अप्रैल को वोटिंग है. तब तक पुलिस की बदमाशों पर कार्रवाई शुरू रहेगी और यह आंकडा बढ सकता है.
* 505 पर 107, 116 की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों ने थाना निहाय आंकडे जारी किए हैं. जिसके अनुसार गाडगेनगर क्षेत्र में 116 सहित कुल 505 आरोपियों पर फौजदारी की कलम 107, 116 के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे ही धारा 109 के तहत बडनेरा के 5 आरोपियों सहित 6 लोगों पर एक्शन लिया गया है. धारा 110 के तहत 328 आरोपियों पर एक्शन लेने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. एमपीडीए के 5 आरोपी गाडगेनगर, 1 आरोपी नागपुरी गेट, फ्रेजरपुरा के 4 और बडनेरा के 2 गुंडे शामिल हैं. अभी यह आंकडा बढने की संभावना पुलिस सूत्रों ने व्यक्त की है.
थाना 107, 116 फौजदारी 110 फौजदारी
राजापेठ 37 16
सिटी कोतवाली 6 6
खोलापुरी गेट 15 5
भातकुली 15 2
गाडगेनगर 116 134
नागपुरी गेट 97 98
वलगांव 60 5
फ्रेजरपुरा 39 42
नांदगांव पेठ 70 5
कुल 505 328