अमरावती

मोर्शी तहसील के एक और आरोपी पर एमपीडीए

ग्रामीण पुलिस व्दारा लगातार जारी अभियान

* एक सप्ताह में चौथी कार्रवाई
अमरावती/ दि.2– मोर्शी तहसील के खेड गांव में रहने वाले आरोपी विलास सुरजुसे पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से देशी कच्ची महुए की शराब का व्यवसाय कर रहा है. कई बार समझाने के बाद भी उसमें कोई सुधार नहीं आया. उसपर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक वर्ष के लिए जेल में स्थानबध्द किया है. बीते एक सप्ताह के भितर यह चौथी कार्रवाई है. ग्रामीण पुलिस का ऐसे आरोपियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.
विलास भाऊराव सुरजुुसे 41 (खेड, तहसील मोर्शी) यह एक वर्ष के लिए जेल में स्थानबध्द किये गए आरोपी का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विलास सुरजुसे इससे पहले अवैध तरीके से महुए की देशी कच्ची शराब की तस्करी करने, हाथभट्टी पर शराब बनाकर बेचने जैेसे कार्य करता था. जिसके कारण उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज किये गए है. उसपर इससे पहले विभिन्न धाराओं के तहत प्रतिबंधक कार्रवाई की गई. परंतु उसमें किसी भी तरह का सुधार नहीं आया. प्रतिबंधक कार्रवाई करने के बाद भी सुधार न आने के कारण पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विलास सुरजुसे के अपराधों में कमी आये इसके लिए पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने आरोपी को स्थानबध्द करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. जिला दंडाधिकारी पवनीत कौर ने सभी कानूनी पहलुओं पर नजर दौडाते हुए खुद के स्त्रोतों व्दारा जानकारी हासिल कर आरोपी विलास कुख्यात आरोपी होने की बात स्पष्ट होने पर उसे एक वर्ष के लिए अमरावती जिला कारागृह में स्थानबध्द करने के आदेश पारित किये गए. इस आदेश पर तामिल करते हुए आज आरोपी को जिला कारागृह में स्थानबध्द किया गया. ग्रामीण पुलिस व्दारा पूरे जिलेभर में यह अभियान लगातार जारी है.

Related Articles

Back to top button