कुख्यात मोहीत सूर्यवंशी पर एमपीडीए
सीपी के निर्देश पर फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.13– अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के लायब्रेरी चौक निवासी कुख्यात मोहीत उर्फ भैय्यू सुभाष सूर्यवंशी (22) को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर एमपीडीए की कार्रवाई की गई है. आदेश तामिल कर इस कुख्यात मध्यवर्ति कारागृह में स्थानबद्ध कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कुख्यात मोहीत उर्फ भैय्यू सूर्यवंशी वर्ष 2021 से अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. उसके खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में अश्लिल गालीगलौच करना, घर का अतिक्रमण करना, जान से मारने का प्रयास, गंभीर मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, तीक्ष्ण हथियार रखना, तडीपार आदेश का उल्लंघन करना आदि सहित गंभीर स्वरुप के 13 मामले दर्ज है. उस पर इसके पूर्व प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. साथ ही उसे तडीपार भी किया गया था. फिर भी वह अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है. इस कुख्यात के खिलाफ फ्रेजरपुरा के थानेदार मनीष बनसोड ने एसीपी कैलास पुंडकर व उपायुक्त सागर पाटिल के जरिए भेजे प्रस्ताव की एसीपी शिवाजी बचाटे व क्राईम ब्रांच के राहुल आठवले द्वारा पूर्तता की गई. इस प्रस्ताव पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने 13 अप्रैल को आदेश पारित किया. पश्चात थानेदान मनीष बनसोड द्वारा इस आदेश को तामिल कर मोहीत सूर्यवंशी को मध्यवर्ति कारागृह में स्थानबद्ध कर दिया गया है. आगे भी शहर में अवैध शराब बिक्री करनेवाले तथा अन्य अपराधियों पर एमपीडीए की कार्रवाई की जानेवाली है.