अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परतवाडा के कुख्यात शुभम पर एमपीडीए

1 साल के लिए डाला जेल में

अमरावती/दि.17-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अधिकारियों के मार्गदर्शन में परतवाडा के कुख्यात विजय उर्फ शुभम उर्फ बम नंदलाल बंका (नंदवंशी) पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई है. स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के दल ने आरोपी विजय उर्फ शुभम को एमपीडीए में जेल में डाल दिया है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई.
पुलिस ने दावा किया कि, आरोपी विजय पर हत्या, हत्या का प्रयत्न, बॉडी ऑफेन्स, संपत्ति के मामले, लूटपाट, और जबरन कब्जा व घातक हथियारों से हमला करना जैसे प्रकरण दर्ज है. आरोपी की गुंडा प्रवृत्ति के कारण अचलपुर शहर में दहशत निर्माण हो रही है. उसके विरूद्ध कोई जल्दी शिकायत देने भी सामने नहीं आता था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव को जिला दंडाधिकारी ने मंजूर किया और आरोपी को एक वर्ष के लिए स्थानबद्ध करते हुए आरोपी को अमरावती मध्यवर्ति कारागार में डाला गया है. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक श्रीकांत कडू, उप निरीक्षक विष्णूपंत राठोड, हेकॉ. अमोल देशमुख, परतवाडा के थानादार सुरेश मस्के, सहायक निरीक्षक प्रशांत जाधव और डीबी टीम, अंमलदार ने की. जिले में शांति व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों पर एक्शन ली जाती है.
0000000000

Back to top button