
* दिए कुछ कुख्यात के नाम भी
अमरावती/दि.5-विश्व हिंदू परिषद विदर्भ प्रदेश ने जिला पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर गांव-देहात में लगातार गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. एसपी को सौंपे निवेदन में विहिंप ने मुख्यमंत्री के राज्यव्यापी आदेश का स्मरण करवाया. उसी प्रकार आरोपियों के नाम भी दिए हैं. निवेदन सौंपते समय प्रांत सहसंपर्क प्रमुख विजय शर्मा, जिला मंत्री रूपेश राउत और अन्य मौजूद थे.
एसपी ग्रामीण को दिए निवेदन में विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस द्वारा देहातों में गौ तस्कारों के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई हेतु अभिनंदन भी किया. विशेषकर ग्रामीण अपराध शाखा के कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही निवेदन में कहा गया कि, अनेक वर्षों से गौ तस्करी और अवैध कत्ल के व्यवसाय में जुडे ईर्शाद अ.रहीम कुरेशी, अ.रहीम कुरेशी, अन्सार अ.रहीम कुरेशी, आतिक कुरेशी, चालक, क्लिनर का उल्लेख कर एलसीबी द्वारा उनके विरुद्ध अपराध दर्ज किए जाने का उल्लेख हैं. विहिंप ने कहा कि, उसी खेत में तीन बार गौवंश तस्करी की कार्रवाई पुलिस ने की है. जबकि केवल ईर्शाद को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोप खुले घूम रहे हैं. अब्दुल रहीम कुरेशी व उसके परिवार के तीन लोगों को आरोपी बनाया गया हैं. विहिंप ने अन्य पांच आरोपियों के विरूद्ध सघन जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए बोलेरो पिक अप वाहन पर भी आरटीओ की कार्रवाई की मांग एसपी के सामने रखी है. गौ तस्करी को रोका जाना आवश्यक है.