अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर के कुख्यात बंटी वाकपांजर पर एमपीडीए की कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के आदेश

* मध्यवर्ती कारागृह में एक साल के लिए किया स्थानबध्द
अमरावती/दि.10– जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्बारा अनेक बार कार्रवाई करने के बावजूद अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहे दर्यापुर के कुख्यात बंटी वाकपांजर के खिलाफ शनिवार 9 नवंबर को एमपीडीए की कार्रवाई की गई. विशाल आनंद का आदेश जारी रहते ही एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के दल ने बंटी वाकपांजर को आदेश तामिल कर उसे एक साल के लिए मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबध्द कर दिया है.
साहिल उर्फ बंटी बालकृष्ण वाकपांजर (21) नामक इस कुख्यात पर दर्यापुर थाने में अपने साथियो के साथ डकैती के लिए एकजुट होना , डकैती की पूर्ण तैयार करना, मारपीट करना, सशस्त्र दहशत मचाना, गैर कानूनी तरीके से साथियों को जमा कर दंगा करना, संपत्ति बाबत घर में अतिक्रमण करना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सहित अनेक संगीन मामले दर्ज है. तडीपार रहते हुए भी हमेशा आदेश का उल्लंघन कर शहर में प्रवेश कर लेता था. बार-बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के बावजूद इस कुख्यात की अपराधिक गतिविधियां कम न होने से एलसीबी निरीक्षक किरण वानखडे ने इस कुख्यात पर एमपीडीए के मुताबिक कारवाई का प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के सामने प्रस्तुत किया. विशाल आनंद ने बंटी वाकपांजर के एमपीडीए के प्रस्ताव की जांच कर शनिवार 9 नवंबर को उस पर मुहर लगा दी. एसपी का आदेश मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे ने अपने दल के साथ बंटी वाकपांजर को गिरफ्तार कर जिला मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबध्द कर दिया.

Related Articles

Back to top button