कुख्यात संतोष बेनिवाल पर एमपीडीए की कार्रवाई
अमरावती/दि.9– शहर के वडाली परिसर के परिहारपुरा में रहनेवाले कुख्यात अपराधि संतोष मोहन बेनिवाल (46) पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई कर उसे एक साल के लिए अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबद्ध कर दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मिले आदेश के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस के दल द्वारा की गई.
कुख्यात संतोष बेनिवाल यह वर्ष 2021 से अपराधिक क्षेत्र में कार्यरत है. उसके खिलाफ फ्रेजरपुरा में अवैध शराब बिक्री करने सहित गंभीर स्वरुप के 7 मामले दर्ज है. उस पर इसके पूर्व प्रतिबंधक कार्रवाई की गई है. यह आरोप गावठी हातभट्टी शराब तैयार कर उसकी बिक्री करता है. उसके इस कृत्य के कारण परिसर में हमेशा अप्रिय घटना घटित होती रहती है. परिसर के युवक व्यसनाधिन होने से उनके स्वास्थ को खतरा निर्माण हो गया है. साथ ही अनेक परिवार बर्बाद हो गए है. पुलिस द्वारा अनेक बार कार्रवाई करने के बावजूद उसकी यह गतिविधियां जारी है. इस कारण उसके खिलाफ एमपीडीए का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को भेजा गया. 8 नवंबर को पुलिस आयुक्त द्वारा संतोष बेनिवाल पर एमपीडीए की कार्रवाई करने का आदेश पारित किया गया. इसके तहत थानेदार नीलेश करे के दल ने आरोपी संतोष बेनिवाल को आदेश तामिल कर उसे मध्यवर्ती कारागृह स्थानबद्ध कर दिया है.