अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशालिटी में 3,266 किडनी मरीजों की शल्यक्रिया

सालभर में 29,422 किडनी मरीजों की जांच

अमरावती/दि.28– विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल) में विविध गंभीर बीमारियों की शल्यक्रिया की जा रही है. जिसमें साल 2024-25 एक वर्ष के दौरान किडनी के मरीजों की कुल 3 हजार 266 शल्यक्रिया की गई तथा अस्पताल के किडनी विकार विभाग में सालभर में ओपीडी 29 हजार 422 रही. इसमें 20 हजार 752 पुरुष तथा 8 हजार 670 महिला मरीजों के होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई है.
स्थानीय सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल अमरावती विभाग के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां किडनी प्रत्यारोपण, कर्करोग शल्यक्रिया, प्लास्टिक सर्जरी, हृदय रोग शल्यक्रिया नि:शुल्क की जाती है. यहां किडनी विकास जिसमें किडनी में स्टोन, मूत्राशय का कैंसर आदि विविध बीमारियों पर उपचार किया जाता है. सालभर में 29,422 किडनी के मरीजों की जांच की गई. जिसमेें 17,549 मरीज अस्पताल में भर्ती थे. इसमें से 3,266 मरीजों पर शल्यक्रिया की गई, ऐसी जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गई.

 

Back to top button