अमरावती

जिले में सांसद और सभी विधायक वंचित के होंगे

प्रदेशाध्यक्ष विश्वकर्मा का दावा

* अगले माह बालासाहब की जंगी सभा

अमरावती/दि. 26– वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष बालासाहब आंबेडकर की अमरावती शहर में जनवरी महीने में जंगी सभा होने जा रही है. प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा ने नियोजन शुरु कर दिया है. बैठकों को संबोधित करते हुए वे वंचित आघाडी के कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि जिले के सांसद वंचित बहुजन आघाडी के होेंगे. उसी प्रकार सभी 8 विधायक भी वंचित आघाडी के होने का दावा विश्वकर्मा ने किया.

अमरावती शहराध्यक्ष रुग्णसेवक सुरेश भाऊ तायडे ने भीम टेकडी में सभा आयोजित की. प्रमुख मार्गदर्शक महाराष्ट्र अध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय वंचित बहुजन आघाडी का रहेगा. 18 पगड जाती को सत्ता से वंचित रहने वाले प्रत्येक नागरिक की सत्ता रहेगी. उसके लिए बालासाहेब आंबेडकर की जाहीर सभा जनवरी में होगी.यह सभा अब तक प्रदेश की जाहीर सभाओं का रेकॉर्ड ब्रेक करेगी. जिलाध्यक्ष अभिजीत दादा देशमुख, जिला अध्यक्ष अंकुश बाप्पांजर भोजने, बाबाराव गायकवाड, अलखने, विनय भांबुर्डे शैलेश बागडे, राष्ट्रपाल वानखडे, राजेश तायडे, सागर भोवते, सुनील गायकवाड, आदेश मेटांगे, अनिल गडलिंग, शंकर भाऊ, सुरेश गुडदे, प्रफुल चक्रे, मनीराम मेश्राम, मंगेश जामणी, अंकुश सोलंके, मिलिंद दामोदरे, नागेश बेटांगे, संदीप चालकुरे, राजेश मनोरे, राजेश अंभोरे, अमर भगत, प्रभु तायडे, भगत काका, निशान बनसोड, बालासाहेब गारोडे, सागर पाचोडे, लक्ष्मण पडघम, सिद्धार्थ दामोदर, जीवन सोनवणे, अश्विन दामले, दिनेश मोरे, विनायक मलमदार, फिरोज खान, असत खान, जयाताई हुमणे, सुनीता उके, जया बोरकर, रजनी मनोहर, पूजा मेश्राम, पुष्प लता थोरात, स्वाती गाडेकर, अरुणा कडू, वर्षा मोहोल , तुरकाने ताई, नितीन कांबळे, माधुरीताई बनसोड, जया वर्ग, रूपाली वानखडे, शीलाबाई राऊत, अनिता वानखडे, बबीता बोरकर, ललिता गाडेकर, अंजू गायकवाड, ज्योती घाटोल, शितल महींगे, नंदू भाऊ तायडे ,ईश्वर वानखडे, सागर बनसोड, विनोद चक्रे, शंकर सोनवणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button