अमरावती

म.प्र. वासियों को बगैर कोरोना जांच किए महाराष्ट्र में पाबंदी

जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

अमरावती/दि.17 – मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से राज्य में प्रवेश करने वाले हर यात्रियों पर कोरोना जांच अनिवार्य की है. महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में जाने वाले यात्रियों को कोरोना जांच के पश्चात ही मध्यप्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा ऐसा घोषणा मध्यप्रदेश सरकार द्बारा की गई थी. अब मध्यप्रदेश के यात्रियों को महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करने से पहले अपनी कोरोना जांच करवानी होगी. जांच के बगैर उन्हें महाराष्ट्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा ऐसा निर्णय जिला प्रशासन द्बारा लिया गया है. महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के खंडवा, बैतूल, भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में कोरोना बाधितों की संख्या अचानक बढने लगी है. जिसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य राज्य से आनेवाले यात्रियों को कोरोना की जांच अनिवार्य की थी.
अब अमरावती जिले के सीमावर्ती इलाकों से जिले में प्रवेश करने वाले मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए जिला प्रशासन द्बारा जांच अनिवार्य कर दी गई है. जिला प्रशासन द्बारा यह निर्णय लिया गया है. मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा पर बने नाकों पर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा. अमरावती जिले में धारणी तथा वरुड मार्ग से मध्यप्रदेश के यात्री प्रवेश कर रहे है. उन्हें अब कोरोना की जांच अनिवार्य कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार द्बारा अब म.प्र. सीमा पर कडी नजर रखी जाएगी जिसके लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. मध्यप्रदेश सरकार के निर्णय के पश्चात अब जिला प्रशासन ने भी निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button