
-
सेंधमारी और दुपहिया चोरी की भी कबुली
अमरावती/दि.13 – अंजनगांव स्थित महिला का मंगलसूत्र उडाने वाले गिरोह को कल सोमवार को स्थानीक अपराध शाखा के दल ने दबोच लिया है. इस गिरोह ने सेंधमारी व दुपहिया चोरी की भी कबुली दी है. यह कार्रवाई सोमवार को अंजनगांव सुर्जी में की गई.
सुनील मुन्ना धोटे (22, धोडी बुधगांव, तहसील भैसदेही, जिला बैतुल), सुनील कालमा धुर्वे (23, दहेंद्री, भैसदेही) यह आरोपियों के नाम है. इस मामले में एक नाबालिग अपराधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. मंगला सेवकराम खोपाले (22) ने इस मामले में अंजनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी. 1 जुलाई 2021 को वह अंजनगांव से बोराला मार्ग पर पैदल जाते समय दुपहिया सवार आरोपियों ने महिला के गले से जबरन 15 हजार का मंगलसूत्र छिन लिया था. बाल अपराधी ने भी अंजनगांव से दुपहिया चुराकर तथा लखाड व खिराला गांव में सेंधमारी करने की कबुली दी है. उसके पास से 16 हजार का सोने का मंगलसूत्र, 8 हजार 340 रुपए नगद, 50 हजार की दुपहिया इस तरह कुल 74 हजार 340 रुपए का माल जब्त किया है. नाबालिग ने दर्यापुर में भी मोबाइल चोरी करने की बात पुलिस के प्राथमिक जांच में सामने आयी है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे, अंजनगांव सुर्जी के पुलिस निरीक्षक राजेश राठोड, उपनिरीक्षक आशिष चौधरी, एएसआई संतोष मुंदाने, रविंद्र बावणे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, नितेश तेलगोटे, पुरुषोत्तम यादव, पीएसआई राठोड, पुलिस काँस्टेबल चव्हाण के दल ने तथा सायबर सेल के सहयोग से की गई.