अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से जिले में सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम

खेड, हिवरखेड, और शेंदुरजना घाट में आयोजन

* 100 से अधिक कलाकार देंगे प्रस्तुति
अमरावती/दि.21-जिले के मोर्शी तहसील के खेड और हिवरखेड तथा वरूड तहसील के शेंदुरजना घाट में 22 से 24 जनवरी तक सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत व दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की प्रस्तुति रहने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में देश के विविध राज्य से 100 अधिक उत्कृष्ट नृत्य कलावकारों की लोककला दर्शन का प्रस्तुति करण इन तीनों स्थानों पर किया जाएगा, यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दिनेश शर्मा ने दी है.
सांसद डॉ. अनिल बोंडे के अनुरोध पर केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय और दक्षिण मध्य केंद्र नागपुर की ओर से अमरावती जिले के उक्त तीनों स्थानों पर सैकडों नृत्य कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. इस महोत्सव में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, गुजरात, तमिलनाडू, तेलंगना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के कलाकार सहभागी होंगे. लोक कला को सहेजने के लिए और उसे प्रसिद्धी दिलाने के लिए डॉ. अनिल बोंडे ने लगातार तीन दिनों इन कार्यक्रमों के लिए पहल की है. उन्हीं के प्रयासों से पिछले दस वर्षों में चार बार मोर्शी क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया है, यह जानकारी दिनेश शर्मा ने दी. इस तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का सभी परिसर के नागरिकों ने आनंद उठाने का अनुरोध दिनेश शर्मा ने किया. साथही उन्होंने यह कार्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए केंद्र की संचालिका आस्था कारलेकर व मुख्य समन्वयक दीपक पाटिल का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button