अमरावती

एमपीएससी विद्यार्थियों के साथ खिलवाड

* तत्काल अध्यादेश निकाले अन्यथा आंदोलन छेडेंगे सरकार को मनविसे की चेतावनी

अमरावती/ दि.2- कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्षों में एमपीएससी व अन्य परीक्षाएं नहीं ली गर्ई. जिससे एमपीएससी की परीक्षा देने वाले हजारों विद्यार्थियों की आयु मर्यादा पार हो चुकी है. यह परीक्षा देने हेतू विद्यार्थियों की आयु मर्यादा बढाकर देने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे ने सरकार से की थी. जिसके चलते 13 अक्तूबर को सरकार व्दारा एक वर्ष आयु मर्यादा बढा देने की घोषणा की गई.
घोषणा को अब एक महीना पूरा हो चुका है बावजूद सरकार व्दारा आज तक संबंध में कोई भी अध्यादेश नहीं निकाला गया. जिससे हजारों विद्यार्थियों को झटका लगा है. ऐसे स्थिति में अब सरकार को विद्यार्थियों के भविष्य का विचार करते हुए तत्काल ही संबंधित अध्यादेश निकालना चाहिए, साथ ही परीक्षार्थी विद्यार्थियों के भविष्य के नुकसान के संबंध में शासन किस प्रकार नुकसान भरपाई देगी, इस बात का स्पष्टीकरण देना भी आवश्यक है. इसलिए केवल घोषणा नहीं, जबकि प्रत्यक्ष में तुरंत अध्यादेश निकालना चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना सरकार विरोधी आंदोलन छेडेगी, ऐसा मनविसे शहर अध्यक्ष हर्षल ठाकरे ने कहा.

 

Related Articles

Back to top button