अमरावतीमहाराष्ट्र

एमपीएससी उत्तीर्ण मयूर पोकले का गोविंद कासट द्बारा सत्कार

नांदगांव पेठ/ दि. 21– मयूर आनंदराव मंदाताई पोकले का एमपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता के संबंध में सार्वजनिक वाचनालय नांदगांव पेठ द्बारा अमरावती के सामाजिक कार्यकर्ता व वाचनालय के हितचिंतक डॉ. गोविंद कासट की अध्यक्षता में उनके हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया. डॉ. कासट हमेशा की तरह मयूर के माता-पिता मंदाताई व आनंदराव व मयूर का नांदगांव पेठ में सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शिक्षक आयएमए सैय्यद का इसमें सहयोग रहा. इस अवसर पर मंच पर डॉ. राजू डांगे, संजय महल्ले, राजन देशमुख, अर्चनाताई धिके, राजेंद्र पचगाडे, करावे आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर मयूर पोकले ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिद्द और स्वयं के बल पर हर समस्या का सामना कर मैं ग्रामीण क्षेत्र से आया हूं. मेरे पास चाहिए उतनी संपत्ति नहीं है. इस पर विचार न करते हुए आत्मविश्वास से आगे बढो सफलता अवश्य मिलेगी. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व वाचनालय की जानकारी राजन देशमुख ने दी तथा आभार प्रदर्शन व संचालन ग्रंथपाल स्नेहल मुले ने किया.

Related Articles

Back to top button