अमरावती

५९ केंद्रों पर हुई एमपीएससी की सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा

जिले के १५२१५ उम्मीदवार हुए प्रविष्ठ

अमरावती/दि. १-महाराष्ट्र अराजपत्रित गुट ब और क सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा २०२३ महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा रविवार को ली गई. इस परीक्षा के लिए ५९ केंद्र रखे थे. इन केंद्रों पर जिले के १५ हजार २१५ उम्मीदवार प्रविष्ठ हुए. निवासी उपजिलाधीश विवेक घोडके के मार्गदर्शन में उम्मीदवारों ने प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज कर परीक्षा में सहभाग लिया. एमपीएससी में कई परीक्षाओं को एकत्रित किया गया है. जिसके तहत रविवार को आयोग द्वारा गुट ब व क के लिए परीक्षा ली गई. पूर्व परीक्षा में जिला प्रशासन की ओर से १७ हजार ९२० उम्मीदवारों के लिए ५९ परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था की गई थी. करीब एक घंटे सुबह ११ से १२ बजे तक १०० अंकों का पर्चा लिया गया. जिसमें जिले के २ हजार ७०५ उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. शेष १५ हजार २१५ उम्मीदवारों ने परीक्षा में प्रत्यक्ष सहभाग लेकर यह पर्चा दिया. बेमौसम बारिश और वातावरण के चलते कई उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित रहने आनाकानी करते नजर आये. जिसके कारण केवल अमरावती जिला ही नहीं, अन्य जिलों में भी अनुपस्थिति की संख्या अधिक रही. उल्लेखनीय है कि, इस परीक्षा में अनुपस्थिति की संख्या अधिक रहने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. लेकिन इसका एक मुख्य कारण यह भी बताया जा रहा है कि, कई उम्मीदवारों को ऐन समय पर बाहरगांव के सेंटर दिए गए. यानी अमरावती के उम्मीदवार को बुलढाणा, यवतमाल, गडचिरोली, भंडारा, अकोला, पुणे जैसे परीक्षा सेंटर दिए गए.

जिले में इन केंद्रों का समावेश
ज्ञानमाता हाईस्कूल, गांधी विद्यालय, मेघे कॉलेज, नरसम्मा कॉलेज, संत कंवरराम विद्यालय, समर्थ विद्यालय, नारायणदास लढ्ढा हाईस्कूल, नूतन कन्या शाला, महिला महाविद्यालय, मणिबाई, पी.आर. पोटे कॉलेज, वीएमवी, रुरल कॉलेज, विद्याभारती महाविद्यालय, गोडे कॉलेज, गोल्डन किड्स, होलीक्रॉॅस, केएल कॉलेज, सिंधी हिंदी हाईस्कूल, आईटीआई कॉलेज जैसे परीक्षा केंद्रों का समावेश रहा. इन परीक्षा केंद्र पर २५० से ३५० उम्मीदवारों की बैठक व्यवस्था रही.

मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा चयन
बता दें कि, एमपीएससी द्वारा मेगा भर्ती के तहत यह पूर्व परीक्षा ली गई है. आगामी समय में मुख्य परीक्षा के साथ साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण कर मेरिट लिस्ट अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button