* किसान की अकाल मौत पर 5 लाख
अमरावती/दि.10– अचलपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय उम्मीदवार सुनंदा उर्फ नंदा अभ्यंकर ने अचलपुर में एमपीएससी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोर्स की सुविधा करवाने और किसानों की अकाल मौत होने पर 5 लाख की शासकीय मदद दिलाने का वादा किया है. आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए अभ्यंकर ने बताया कि, उनकी चुनाव निशानी टीवी है. उन्होंने लोगों से वोट लेने की अपील की है.
अभ्यंकर ने कहा कि, सुशिक्षित बेरोजगार युवक निराशा में व्यसनाधीन हो रहे हैं. उन्हें पुलिस भर्ती के पात्र बनने के लिए स्थानीय स्तर पर कोचिंग उपलब्ध करवाएंगे. प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किये जाएंगे. उसी प्रकार किसानों के लिए कृषि विभाग की विविध योजनाओं का बैकलॉग वे पूर्ण करवाएंगी. संपूर्ण विदर्भ में कृषि खाते का अनुशेष अपूर्ण है. जबकि पश्चिम महाराष्ट्र के किसानों को अजीर्ण होने तक लाभ मिल रहे है. नंदा अभ्यंकर ने किसानों, मजदूरों, निराधार महिलाओं, आशा वर्कर, अंगणवाडी सेविका, मददगार, विधवा, तलाकशुदा आदि के लिए चुनाकर आने पर कार्य करने का भरोसा दिलाया.