अमरावती/दि. 28– माघ महिने की माघ कृष्ण चतुर्दशी तिथि को आनेवाला त्यौहार शिवरात्रि को समाज का प्रत्येक व्यक्ति भगवान महादेव की आराधना और प्रार्थना करता है. इसी परपंरा को कायम रखते हुए श्री रूद्रभूमि और वीरशैव उद्यान अमरावती में अनेक वर्षो से महाशिवरात्रि महोत्सव पारंपरिक तरीके से उत्साह से मनाया जाता है.
महाशिवरात्रि के दिन 1 मार्च की सुबह 7 बजे लघु रूद्रभिषेक श्री आनंदेश्वर महादेव को किया जायेगा. इसके बाद गौमाता का पूजन व शिवपिंड का सामूहिक पूजन किया जायेगा.
भक्तों की ओर से मंगलवार, 1 मार्च को सायंकाल 6 बजे श्री भुजीआप्पा मुुंजाने ट्रस्ट की ओर से अमरावती का शतक महोत्सव और श्री आनंदेश्वर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है तथा कार्यक्रम के विशेष आकर्षक महाआरती के साथ और रूद्रअवतार ढोल ताशा पथक का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा.
इसी के साथ कार्यक्रम के अवसर पर समाज के विविध क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवको का यथोचित सत्कार मान्यवरों के हाथों किया जायेगा. ऐसी जानकारी आयोजक पराग वसंत आप्पा गनथडे विश्वस्त श्री भुुजीआप्पा मुंजाने ट्रस्ट ने दी है.
इस समारोह के उद्घाटक आनंदराव अडसूल तथा अध्यक्ष विलास इंगोले , पूर्व महापौर तथा नगरसेवक, प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक अमोल मिटकरी, डॉ. सुनील देशमुख, नितीन कदम, सुनील खराटे, डॉ. सतीश डहाके, डॉ. महेन्द्र गुढे प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.