
बडनेरा / दि.17– विगत 11 व 12 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हुई द्बितीय मिस्टर एडं मिस एशिया स्पर्धा की जूनियर केटेगिरी में हिस्सा लेते हुए बॉडी बिल्डिंग कॉम्पीटिशन में सैय्यद फुजैल जब्बार ने दो सुवर्ण पदक और प्रो कार्ड हासिल किया. अपनी इस उपलब्धि के जरीए महज 24 वर्षीय सैय्यद फुजैल ने अमरावती शहर का नाम पूरे राज्य, देश व एशिया में रोशन करने पर मिल्लत वेलफेयर सोसायटी और बडनेरा के युवाओें व्दारा उनका सत्कार किया.
मिल्लत वेलफेयर सोसायटी सदैव विद्यार्थियों खिडाडियों को प्रोहत्साहित करती है चाहे वह शैक्षणिक क्षेत्र हो या क्रीडा क्षेत्र हो नजीब करीम खान ने बताया कि मिल्लत वेलफेयर सोसायटी हमेशा विद्यार्थियों के साथ खडी है. सत्कार समारोह में अय्यूब खान भाई, पूर्व पार्षद शेख नूर जाकीर, जमाल सादिक अली शहेजाद खान, अब्दुल अमीन शन्नू मौजूद थे. सत्कार समारोह को सफल बनाने में शेख अवेज, सूफियान, उमेर, फरकान (भोला) आसिम फुजेल, कैफ, जीशान, अकदस, फैजान, तोफिक अनस ने प्रयास किया.