अमरावती

मिस्टर एशिया सैयद फुजैल का पार्षद वसीम करोडपति व्दारा सत्कार

अमरावती/दि.17 – विगत 11 व 12 दिसंबर को राजधानी दिल्ली मे हुयी द्वितीय मिस्टर एंड मीस एशिया स्पर्धा की जूनियर कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन में सैय्यद फ़ुजैल सैय्यद जब्बार ने दो सुवर्ण पदक और प्रो कार्ड हासिल किया, अपनी इस उपलब्धि के जरिए महज़ 24 वर्षीय सैय्यद फूजैल ने अमरावती शहर का नाम पूरे महाराष्ट्र, देश और एशिया में रोशन करने पर जमील कॉलोनी के पार्षद अब्दुल वसीम करोडपति व जमिल कॉलोनी परिसरवासियों व्दारा उनका भावभीना सत्कार किया गया.
इस समय सैयद फुजैल को देखने हेतु बडी संख्या में इकट्टा हुए लोगों ने उन्हें बधाईयां दी. इतना ही नहीं तो जमील कॉलोनी परिसर के पार्षद अब्दुल वसीम करोडपति ने कहा कि, अमरावती शहर के लिए यह गौरव की बात है कि, अमरावती शहर का एक नौजवान सैयद फुजैल दिल्ली जाकर अमरावती का नाम रोशन किया है और कई युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य किया है. आगे भी इस तरह से अमरावती शहर का नाम रोशन करें, ऐसी शुभकामनाएं पार्षद अब्दुल वसीम व जमील कॉलोनी निवासियों ने सैय्यद फुजैल को दी.

Back to top button