अमरावती

लोकसभा के पटल पर जिले की समस्याओ को उठाने वाली जनसेवक

सांसद नवनीत राणा के जन्मदिन निमित्त

अमरावती दि. ५ – माननीय अध्यक्ष महोदय सिर्फ 01 मिनट ऐसी नौबत लोकसभा में भाषण के लिये मांगते व उसे बढ़ाते हुए अमरावती जिले की अपक्ष सांसद नवनीत रवि राणा अपने देश, राज्य व जिले की विशेषतः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्या लोकाभिमुख विकासात्मक काम देश के सर्वोच्च सभागृह लोकसभा में माननीय अध्यक्ष महोदय प्लीज सिर्फ 1 मिनट ऐसी शैली में अपने भाषण के लिये समय बढ़ाकर मांगते हुए सभी विषयों पर प्रकाश डाल लोकसभा के माध्यम से केंद्र सरकार के सामने रखती है. अमरावती की अंबा माता, एकवीरा देवी, अमरावती जिले के कौंडण्यपुर की रुक्मिणी का उन पर आशीर्वाद है. अमरावती संतों की भूमि व देवी का मायका होने वाले पवित्र स्थान की वह बहू होने के कारण उन पर संतों व देवी का आशीर्वाद निश्चित ही है.
नवनीत रवि राणा के रुप में ऐसी एक रनरागिनी सांसद अमरावती जिले को मिली है. जिन्होंने अपनी कर्तृत्ववान कामगिरी से अमरावती के विदर्भ राज्य का नाम लोकसभा में अल्पावधि में बड़ा किया. सांसद के रुप में अपना कर्तव्य समझ स्वयं की परवाह किये बगैर नागरिकों के हित के लिये जनता के हित में सदैव तत्पर रहकर उनकी प्रत्येक समस्याओं को समझने व गरीब किसान, छोटे-बड़े उद्योजक की समस्याओं पर उन्होंने लोकसभा में अपनी आवाज बुलंद की. कोरोना महामारी के संकट में उपाय योजना बाबत उन्होंने लोकसभा में प्रथम आवाज उठाई. सरकार को कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने मजबूर किया. बिजली बिल की समस्या, ओलावृष्टि होने से किसानों का नुकसान, रेल्वे संबंधी, मेलघाट के आदिवासियों की समस्या उन पर वनविभाग व्दारा होने वाला अन्याय हो, रास्ते, पुल, जीएसटी कर, मेडिकल उपाय योजना, उद्योग व्यवसाय निर्माण करने, मेलघाट के पीने के पानी की किल्लत, महिला पर होने वाला अत्याचार, पुलिस यंत्रणा आदि अनेक विषय लोकसभा में उपस्थित कर सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में अपनी अनोखी शैली में प्रश्न उपस्थित कर संबंधित मंत्रियों से उत्तर मांगे. उन्हें लोकसभा में कुछ दिक्कतें आने पर भी वे नहीं हटती. लोकसभा में किसी से भी न घबराते हुए अपना मुद्दा सरकार के सामने बड़ी धैर्यता से रखती है. लोकसभा में प्रत्येक को कुछ ही समय दिया जाता है. फिर भी सांसद मॅडम अधिकाधिक प्रश्न उपस्थित करने का प्रयास करती हैं. अध्यक्ष महोदय सिर्फ एक मिनट, एक मिनट ऐसा कहते समय मांगकर संपूर्ण देश के, राज्य के, निर्वाचन क्षेत्र के प्रश्न सर्वोच्च लोकसभा में अध्यक्ष के माध्यम से सरकार के सामने रखती है.अपने कार्य कर्तृत्व से देश की कर्तृत्ववान महिलाओं के 25 वीं महिला में उन्हें बहुमान मिला है. स्त्री जाति पर होने वाला अन्याय दूर करने के लिये वे हमेशा ही लड़ती है. सत्यता वाले प्रकरणों में राज्य सरकार के विरोध में आवाज उठाने का धाडस करने वाली वे एकमात्र सांसद नवनीत राणा हैं. उन्होंने सभागृह म ें अनेक बार सरकार के विरोध में अपना विषय प्रस्तुत किया. अध्यक्ष महोदय सिर्फ एक मिनट ऐसा उनका अट्टहास करते उन्होंने दिये भाषणों के कारण अनेक ज्वलंत विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने सांसद नवनीत राणा व्दारा किये गये अनेक प्रयास सफल हुए जिसके कारण अनेक अपने देश के घटकों को न्याय मिला. स्वभाव अत्यंत स्पष्ट होने के कारण उनके लिये गरीब, अमीर, उद्योजक सभी एक समान है. वे घर में आये सभी लोगों को एक समाज दर्जा देती हैं. जरुरतमंदों को मदद का हाथ देती हैं. कोरोना काल में गत वर्ष स्वयं की परवाह न करते हुए जरुरतमंदों को अन्नदान किया. अनेक भाषाओं पर प्रभुत्व होने से आप टीवी के माध्यम से देखते हैं कि वे लोकसभा में मंत्रियों को जिस भाषा से संबंध है , उस भाषा में बोलती हैं. ऐसे महान व्यक्तित्व वाली सर्वांगीण सर्वसम्पन्न संयमी सांसद नियमित चर्चा में रहती हैं. माननीय सांसद नवनीत रवि राणा के बारे में अमरावती जिले के नागरिकों को गौरव रहे ऐसे उनका काम है, नाम है, सांसद नवनीत राणा के जन्मदिन के शुभमुहूर्त पर उमेश महादेवराव ढोणे ने शुभकामनाएं दी है कि वे आगे भी यशस्वी कार्य करते हुए अमरावती जिले के, राज्य के नागरिकों का सम्मान बढ़ाये व जिले, राज्य का नाम आपने रोशन किया ही है आगे भी अध्यक्ष महोदय सिर्फ एक मिनट कहते कहते देश के राज्य के जिले के विकासात्मक काम आपके व्दारा हो, आगामी सफल कार्यों के लिये शुभकामना. यह मनोकामना कर राज्य के लाखों कृति समिति में समावेश किये सदस्यों की ओर से महासचिव पद से माननीय सांसद नवनीत राणा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
– उमेश महादेवराव ढोणे (मो.9049067331)
महासचिव, महाराष्ट्र राज्य कृति समिति

Related Articles

Back to top button