अमरावती/दि.2 – स्थानीय श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की छात्राओं ने श्री राष्ट्रसंत जर्नादन स्वामी आश्रम तपोवन पंचवटी नासिक यहां 28 फरवरी से 1 मार्च तक 15 वीं महाराष्ट्र स्पोर्टस ऐरोबिक्स फिटनेस एन्ड हिपटाप चैम्पीयनशीप का आयोजन किया गया था जिसमें सहभाग लिया था. इन छात्राओं ने संस्था सचिव डॉ. माधुरी चेंडके एवं एरोबिक्स प्रशिक्षक पल्लवी चिखलकर के मार्गदर्शन में चैम्पीयनशीप में सहभाग लिया. जिसमें निहार, प्रियंका, जॉन, डोलमा, प्रतिभा, निशा, अंजली, वेदांती, माधुरी, प्रीति, आकांक्षा ठाकूर, तसरिंग, अंशु, झियान अनिसेंगकॉम आदि ने चैम्पीयनशीप में गोल्ड मेडल हासिल किया.
9 से 11 अप्रैल 2021 को गोवा के इंडियन स्पोर्टस कॉम्पलेक्स पेडियम मापुसा यहां होने वाली इंडिया नेशनल स्पोर्टस एरोबिक्स फिटनेस एन्ड हिपटाप चैम्पीयनशीप के लिए इस टीम का चयन किया गया था. टीम का चयन किए जाने पर संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेशराव देशपांडे, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेशराव गोडबोले, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, डीसीपी के प्राचार्य के.के. देबनाथ, एरोबिक्स प्रशिक्षक पल्लवी चिखलकर, आशीष हाटेकर ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.