अमरावती/दि.9– महाराष्ट्र विक्री व वैद्यकीय प्रतिनिधि संगठन के 60वें राज्य अधिवेशन का आयोजन अमरावती में किया गया है. 10 से 12 जून को शहर के शहनाई मंगलम में इस अधिवेशन का आयोजन किया गया है. अधिवेशन में महाराष्ट्र के सभी 37 यूनिट के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. 350 से अधिक प्रतिनिधि इस अधिवेशन का हिस्सा बनेंगे, ऐसी जानकारी महाराष्ट्र विक्री व वैद्यकीय प्रतिनिधि संगठन के राज्य महासचिव श्रीकांत फोपसे ने एक पत्रवार्ता से दी.
महाराष्ट्र विक्री व वैद्यकीय प्रतिनिधि संगठन यह औषध क्षेत्र के विक्री संगठन कर्मचारियों के हक के लिए लडने वाली राज्यव्यापी नोंदणीकृत संगठन है. महाराष्ट्र मेें 37 यूनिट के माध्यम से संगठन का काम चलता है. 10 से 12 जून तक अमरावती में आयोजित राज्य अभिवेशन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. अधिवेशन के स्वागत समिति अध्यक्ष पद पर सौरभ मालानी की नियुक्ति की गई है. अखिल भारतीय सिटू के उपाध्यक्ष डी.एल. कराड इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. अधिवेशन में अब तक के कार्यों का जायजा लेकर संगठन की आगामी दिशा तय की जाएंगी. उसी प्रकार केंद्र सरकार ने श्रम संहिता के नये नियम लागू किये है, जिससे कर्मचारियों की नौकरियों पर होने वाले दुष्परिणाम व उस पर उपाय को लेकर अधिवेशन में चर्चा की जाएंगी. ऐसी जानकारी भी श्रीकांत फोपसे ने दी. इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष आर. राठोड, सिटू के सुभाष पांडे, जयेश चांडक, अभय देव, मनीष नानोटी, मिलिंद थेटे आदि उपस्थित थे.