श्री रामनवमी : कत्लखाने व मांस बिक्री दुकान बंद
महापालिका प्रशासन ने जारी किये आदेश
* उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज होगा
अमरावती/ दि.7– श्री रामनवमी के अवसर पर 10 अप्रैल रविवार के दिन महापालिका के कत्लखाने और सभी मांस की दुकाने बंद रखा जाए, इसका उल्लंखन किये जाने पर संबंधितों के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया जाएगा, ऐसे आदेश महापालिका प्रशासन व्दारा जारी किये गए है.
कत्लखाने व मांस बिक्री की दुकान बंद रखने के आदेश जारी कर सभी संबंधित वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक को सूचित किया गया है कि, वे अपने अपने क्षेत्र की संबंधित मांस बिक्री की दुकान विक्रेता बंद रखे, ऐसी सूचना दी जाए, रामनवमी के दिन कोई भी पशु की हत्या या मांस बिक्री न करने पाये. इसका ध्यान रखे, अगर इस आदेश का कोई उल्लंघन करते है तो समीपस्थ पुलिस थाने में सूचित करें. इस बारे में दिनभर की रिपोर्ट पशुसल्यचिकित्सक को प्रस्तुत करने के आदेश भी दिये है.