अमरावती

श्री शिवाजी उच्च माध्यमिक व मन्नालाल गुप्ता हाईस्कूल का सुयश

विद्यार्थियोें व्दारा बनाए गए प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

अमरावती/दि.29 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान व्दारा संचालित श्री शिवाजी बहुद्देशीय माध्यमिक शाला व चांदूर रेल्वे की मन्नालाल हाईस्कूल का राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया. केंद्र सरकार के अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग की ओर से संपूर्ण देशभर के अटल टिकरिंग लैब के लिए अटल मैरॉथान 2020 स्पर्धा का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में संपूर्ण देशभर से विविध विषयों पर 9 हजार प्रोजेक्ट का समावेश किया गया था. जिसमें से 300 प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया. जिसमें राज्य के 10 उत्कृष्ट प्रोजेक्ट का समावेश है. इन प्रोजेक्टों में दो प्रोजेक्ट श्री शिवाजी बहुद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला व चांदूर रेल्वे की मन्नालाल गुप्ता हाईस्कूल के दो प्रोजेक्ट का समावेश है.
श्री शिवाजी बहुद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला अटल टिकरिंग लैब की समन्वयक डॉ. वृषाली पाटिल और देवयाणी राउत तथा अंजली पौनिकर, वैष्णवी दामले इन दो छात्राओं ने आरडीएनओ की सहायता से पानी की गुणवत्ता का विश्लेषण करना, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के रोग सर्वेक्षण व्यवस्था अधिक मजबूत किए जाने हेतु पानी व्दारा होने वाले विविध रोगों को रोकने की क्षमता वाला अनोखा उपक्रम तैयार किया तथा दूसरा प्रोजेक्ट चांदूर रेल्वे की मन्नालाल हाईस्कूल की अटल टिकरिंग लैब की समन्वयक स्वप्नाली चौखंडे व कार्तिक बेलसरे तथा रोशन लडके व जयराज राठौड ने तैयार किया.
राज्य के 10 प्रोजेक्टों में से इन दोनो शालाओं के दो-दो प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर यह बहुमान प्राप्त होने पर परिसर में उत्साह की लहर व्याप्त है. जिसमें इन छात्र-छात्राओं का श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, सचिव शेषराव खाडे, उपव्यवस्थापक पंडागले, शाला निरीक्षक मधुकर रोडे, शिवाजी बहुद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक सुहास घोटे, मन्नालाल गुप्ता महाविद्यालय के एस.टी. मोरे, उपमुख्याध्यापक सुधीर मालवे, पर्यवेक्षक श्याम वाटाणे व दोनो ही शालाओं के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों नें अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button