अमरावती

श्री वसंतदादा पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय की जोरदार सफलता

उत्कृष्ठ नतिजों की परंपरा कायम रखी

अमरावती/दि.9 – जिले की नामांकित संस्था राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती व्दारा संचालित सालोड (कस्बा) की श्री वसंतदादा पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय ने हर साल की तरह इस साल भी उत्कृष्ठ नतिजों की परंपरा कायम रखी. कक्षा 12 वीं में शत प्रतिशत सफलता हासिल की. महाविद्यालय के 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सहभाग लिया था. जिसमें से 14 विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज कर सफलता हासिल की व 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे तथा एक विद्यार्थी ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया.
महाविद्यालय की अश्विनी ठाकरे ने 87.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दुर्गा कुले ने 83.66 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया व करिना चेके ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा, प्रिया माहुलकर ने 81.66 अंक हासिल कर चौथा व राजेंद्र इंगलकर ने 80.66 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवा स्थान प्राप्त किया सभी गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का कनिष्ठ महाविद्यालय की ओर से पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया.
शैक्षणिक साल 2020-21 में कोरोना प्रादुर्भाव के चलते सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन पद्धति से शिक्षा देने का कार्य किया गया था. जिसमें कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षकों ने अथक प्रयास किए थे तथा संस्था के सचिव मधुकरराव अभ्यंकर व सचिव क्षितिज अभ्यंकर व्दारा मार्गदर्शन किया गया था. विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य सतीश पुंडकर, शिक्षिका वैशाली राहटे व सभी शिक्षकों ने व संस्था अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर, सचिव क्षितिज अभ्यंकर, कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक सालोडा ग्राप सरपंचा रोशनी ढगे, उपसरपंच कादर शेख, शाला समिति सदस्य प्रकाश इंझलकर, रमेश ठाकरे, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा परिसर के नागरिकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button