अमरावती

श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की उज्वल परंपरा कायम

समृध्दि मुंधडा रही टॉपर

* 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाये
अमरावती/दि.11 -श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय अमरावती के कनिष्ठ महाविद्यालय के एच.एच.सी. मार्च 2022 की परीक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित हुए है. जिसमें लगातर 5-6 वर्षो से महाराष्ट्र टॉपर मं अपना स्थाना निरंतर बनाते हुये इस वर्ष भी महाराष्ट्र के सभी विभाग में से वाणिज्य के विद्यार्थी इस बार भी टॉपर रहे है. 100 प्रतिशत परिणाम की परंपरा फिर से कायम रखना यह अद्भुत कार्य विद्यार्थियों ने किया. 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले कुल 46 विद्यार्थी है. जिसमें 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा समृद्धी मुंदडा इसने टॉप किया. गत 5 वर्षो से टॉपर से भी अधिक गुण प्राप्त कर समृद्धि राजेश मुंदडा टॉपर रही है इसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
सन 2017-18 में मीनल लाहोट ने 97.53 प्रतिशत अंक लेकर महाराष्ट्र में टॉपररही है, इसी तरह 2018-19 में कबीर माखीजा ने 97-38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाराष्ट्र में टॉपर रहा है, उसके अगले साल 2019-20 में श्रेया अग्रवाल ने 97-69 प्रतिशत अंक प्रापत पिछले साल की तरह महाराष्ट्र में टॉपर रही है और 2020-21 में क्रिष्णा सोमाणी ने 96-83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाराष्ट्र में टॉप रही है. यह सभी छात्रों ने पिछले चार साल में टॉपर रहकर खुद का नाम रौशन करने के साथ अपने महाविद्यालय का भी नाम महाराष्ट्र में ऊंचे स्थान पर पहुंचाकर प्रशंसा के पात्र बने है. इसी तरह 2021-22 में वाणिज्य शाखा से 407 में से 203 छात्र उत्तीर्ण हुये है, कला शाखा से 126 में से 103 छात्र उत्तीर्ण रहे और एमसीवीसी शाखा से 36 मे से 36 छात्र उत्तीर्ण रहे है.
इस तरह महाविद्यालय के छात्रों ने लगातार शैक्षणिक विभाग में अपना स्थान बनाये रखा है. विज्ञान व कला संकाय से भी ज्यादा अंक वाणिज्य संकाय में प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के छात्र है यह गौरवशाली बात है. समय के साथ महाविद्यालय में उच्चतम व्यवस्था निर्माण करने का कार्य लगातार चालू है. व्यवस्थापन मंडल इस और विशेष ध्यान दे रहा है, प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी लगातार नया प्रयास करने का कार्य कर रहे है. विद्यार्थी क्रीडाक्षेत्र, कलाक्षेत्र तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में लगातार कार्य कर रहे है एवं आगे बढ रहे है. 1960 मे स्थापित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में आज करीब 5500 विद्यार्थी अध्ययन कार्य कर रहे है. जिसमें 11वीं व 12वीं कला, वाणिज्य, एमसीवीसी विभाग है. जिसमें मराठी, हिंदी, एवं इंग्रेजी माध्यम के छात्र प्रवेश ले रहे है. इसके अलावा बी.कॉम.- अंग्रेजी, मराठी, हिंदी माध्यम, एम.कॉम- हिंदी, अंगे्रजी, माध्यम, एम.ए. हिंदी, इतिहास, राज्यशात्र, भूगोल, बीबीए , बी.सी.ए. डिटॅक्स, डिबीएम के साथ-साथ 10 विषयों में पी.एच.डी. रिसर्च सेंटर बनाया गया है. जिसमें वाणिज्य, बिझनेस एकॉनोमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी पर्शियन, उर्दू, अर्थशास्त्र, राज्यशास्त्र, समाजशास्त्र एवं भूगोल है.
2017-18 से वसंतकुमार मालपाणी की अध्यक्षता में श्री गणेशदास राठी छात्रालय समित के अंतर्गत श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, अमरावती की निरंतर शैक्षणिक, क्रीडा, सामाजिक गतिविधियों में लगातार चौतरफा बढोत्तरी हो रही है. जिसमें कनिष्ठ महाविद्यालय उच्चतम परिणाम की परंपरा सम्मिलित हैं. लगातार टॉपर रहकर इस महाविद्यालय के छात्रों ने अपना स्थान बनाये रखा हैं. जिसके लिए सर्वत्र अभिनंदन हो रहा हैं.
इस सफलता के लिये शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष श्री वसंतकुमार मालपाणी, सचिव डॉ. गोविंदकुमार लाहोटी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, सहसचिव मोहन कलंत्री, सभी व्यवस्थापन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अभिनंदन किया महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी के साथ-साथ प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया ने सभी का अभिनंदन किया हैं.

Related Articles

Back to top button