अमरावती

श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय ने पाये ९३.११ प्रतिशत

प्रतिनिधि/ दि.१७

अमरावती– श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य व विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय ने कक्षा १२वीं की परीक्षा में ९३.११ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. इसमें कला शाखा में पास होने वाले विद्यार्थियों को प्रतिशत ८६.८४ है. विज्ञान शाखा का ९४.१४ और वाणिज्य शाखा का ९५.४९ प्रतिशत रिजल्ट रहा. कला शाखा में अंकिता राजेश बाबरे व वृंदन भास्कर राठोड इन दोनों ने ६८.४६ प्रतिशत अंक पाये है. वे दोनों विद्यालय में प्रथम रहे. व्दितीय स्थान पर शिवंजली विनोद बाजपेयी ने ६४.७६ व तृतीय स्थान पर समीक्षा संजय राउत ने ६३.२३ प्रतिशत अंक पाकर सफलता अर्जित की. विज्ञान शाखा में ८९.८४ प्रतिशत अंक पाकर समीक्षा दिवाकर कसुलकर प्रथम स्थान पर रही. ८८.४६ प्रतिशत अंक पाने वाले कार्तिक श्रीकांत मोहदरकर दूसरे स्थान पर रहे तथा शुभम दादाराव राठोड ने ८१.०७ और आदिती उमेश पिंपलकर ने ७९.६९ प्रतिशत अंक पाकर सफलता अर्जित की. वाणिज्य शाखा में प्रथम स्थान पर रहने वाली पोर्णिमा सतीश हाडके ने ८०.१५ प्रतिशत अंक पाये. व्दितीय श्रेयश सतीश यादव व सार्थक सुनील राउत ने ७७.०७ प्रतिशत व तृतिय स्थान पर रहे साहिल गजानन गाडे ने ७६.९२ प्रतिशत अंक पाकर सफलता हासिल की. मेधावी व सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को श्रीमती नरसम्मा हिरय्या शैक्षणिक ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रशेखर भोंदु, संस्था सचिव राम महाजन, कोषाध्यक्ष गोविंद पांडे, समस्त विश्वस्त मंडल व प्राचार्य डॉ.राजेश चंदनपाट तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button