सुश्री मंगलाश्री के मुखारविंद से सुंदरकाण्ड का पाठ
फेसबुक लाईव पर हजारों श्रध्दालुओं ने लिया लाभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम मनाया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा निमित्त
अखंड रामायण तथा सुंदरकांड का पाठ किया गया. सीताराम बाबा की परम शिष्या सुश्री मंगलाश्री जी के मुखारविंद से सुंदरकांड का पाठ किया गया. जिसका सभी भक्तों ने लाभ लिया.
गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह 6.30 बजे बाबा का दुग्धाभिषेक किया गया. इस समय सुश्री मंगलाश्री, सुधाश्री,प्रवीण करवा,सुनीता करवा, राजकुमार टवानी, संगीता टवाणी उपस्थित थे. सुबह 11.30 बजे बाबा की श्रृंगार आरती की गई. इस समय जीजी ठाकूर, कल्पना देशमुख, संगीता टवाणी, पदमा छांगाणी,सरला सिकची, विद्या भुतड़ा, हंसा मुंधडा, संध्या मुंधडा, आशा श्रीनिवास, दुर्गा मुंधडा, ओमप्रकाश चांडक, प्रकाश झंवर, राजू भुतड़ा, राजू पछेल, प्रवीण करवा, अमृत टोम्पे, हरगोविंद भुतड़ा, उमेश टावरी, मंजू शाहा, राधेश्याम राठी, अशोक जाजू, राजकुमार टवाणी, घनश्याम वर्मा, मनोज वर्मा,राजा टोम्पे, शरद माहूलकर, सुयोग भुतड़ा, सत्यप्रकाश गुप्ता, कैलाश साहू, दीपक मालू आदि उपस्थित थे.