अमरावतीमहाराष्ट्र

एम.एस. सेट परीक्षा 7 अप्रैल को

31 केंद्र से 11,508 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

अमरावती/दि.28– सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ की ओर से और संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के पदव्युत्तर विधि विभाग अंतर्गत ली जानेवाली एम.एस.-सेट परीक्षा 7 अप्रैल को ऑफलाइन तरीके से ली जायेगी. इस परीक्षा के लिए अमरावती शहर के कुल 31 केंद्र निश्चित किए गये है. 11 हजार 508 विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे.

इस परीक्षा के लिए अमरावती शहर के विद्याभारती महाविद्यालय सी. के. नायडू मार्ग, कैम्प विद्याभारती फार्मसी महाविद्यालय, सी. के. नायडू मार्ग, कैम्प, विद्याभारतीय कॉलेज ऑफ एम.बी.ए. सी. के. नायडू मार्ग, कैम्प, गोल्डन इंग्लिश प्रायमरी शाला, कैम्प , श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय, श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय, भाषा भवन, शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था, महर्षि पब्लिक स्कूल, नवसारी, पीआर पोटे पाटील अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय कठोरा रोड, न्यू हाईस्कूल मेन एन्ड जुनियर कॉलेज, जोग चौक, नूतन कन्या शाला, जोग चौक, महिला महाविद्यालय, जोग चौक, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के अभियांत्रिकी व तांत्रिक महाविद्यालय, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिक्स एज्युकेशन, ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय, दसरा मैदान रोड, भारतीय महाविद्यालय, राजापेठ, सिपना अभियांत्रिकी व तांत्रिकी महाविद्यालय, बडनेरा रोड, प्रो. राम मेघे अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय, बडनेरा , प्रो. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एन्ड रिसर्च, बडनेरा, अंजनगांव बारी रोड, (ब्लॉक ए,बी,सी,डी,ई) श्रीमती नरसिम्हा कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय, किरण नगर, डॉ. राजेंद्र गोडे इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी, मार्डी रोड, श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय, मोर्शी रोड यह परीक्षा केंद्र निश्चित किए गये है.

दिव्यांग विद्यार्थी परीक्षा के तीन दिन पूर्व एम.एस.- से परीक्षा समन्वयक डॉ. कल्पना जावले से 9420034385 इस नंबर पर संपर्क साधे, ऐसा विद्यापीठ की ओर से सूचित किया गया है.

Related Articles

Back to top button