अमरावती

क्लस्टर डेवलपमेंट के लिए एमएसएमई फायदेमंद

सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उदय पुरी ने दी जानकारी

* अमरावती सीए ब्रांच पर एमएसएमई हेल्पडेस्क का शुभारंभ
अमरावती/ दि.4- क्लस्टर डेवलपमेंट के लिए एमएसएमई फायदेमंद स्कीम है. इस स्कीम का फायदा उठाना चाहिए, ऐसा आह्वान जिला उद्योग केेंद्र के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उदय पुरी ने किया. वे शुक्रवार को अमरावती सीए ब्रांच पर एमएसएमई हेल्पडेस्क के शुभारंभ अवसर पर बतौर प्रवक्ता के तोैर पर बोल रहे थे. उदय पुरी ने बताया कि, देश की अर्थव्यवस्था में छोटे उद्योगों का बहुत ही अहम योगदान है. देश के निर्यात में इसका योगदान 48 फीसदी वहीं जीडीपी का योगदान करीब 30 फीसदी है. सभी व्यापारियों को एमएसएमई के पोर्टल पर पंजीयन कराने का आह्वान भी उदय पुरी ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रांच अध्यक्ष सीए पवन जाजू ने प्रस्तावना रखी व एमएसएमई समिति के विशेषज्ञ सीए विनोद तांबी ने अपने विचार रखते हुए एमएसएमई की परिभाषा विषद की. पिछले 8 सालों में व्यापारियों के हितों में एमएसएमई की परिभाषा में क्या क्या बदलाव आये इसकी जानकारी भी उन्होंने दी. स्थानीय सातुर्णा मार्ग स्थित सीए भवन में शुक्रवार की सुबह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सीए विनोद तांबी, सीए संजय लखोटिया, सीए दामोदर खंडेलवाल एवं सीए गणेश गणेशानी उपस्थित थे.
ब्रांच अध्यक्ष सिए पवन जाजू ने एमएसएमई हेल्पडेक्स के उद्देश्य में बताया कि, व्यापारियों एवं सीए मेंबरों का इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलना चाहिए. एमएसएमई की सेवा नि:शुल्क रहेगी और कोई भी व्यक्ति अपने समाधान के लिए शनिवार को शाम 4.30 से 6 बजे के बीच एमएसएमई समिति के विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकता है. इस कार्यक्रम का संचालन सीए साकेत मेहता ने किया व आभार सीए मधुर झंवर ने माना.
इस समय सुरेंद्र देशमुख, अभिषेक हेडा, सुनील जांगिड हेमंत ठाकरे, एस.के.दोहरे, सीए आर.आर. खंडेलवाल, विनोद लढ्ढा, विनोद कलंत्री, ओमप्रकाश खेमचंदानी, सीए श्रेणिक बोथरा, सीए गोविंद कलंत्री, सीए सनमित श्रीमाली, सीए रौनक हेडा, सीए जगदीश शर्मा, एड.यश शर्मा, पल्लवी मंडोगडे, शैला निब्जिया, स्नेहल झंवर, संजय पुरसवानी, जिमी. मेहता, संदीप अग्रवाल, एड. राजेश मुंधडा, गिरीश अग्रवाल, सीए आशिष अग्रवाल, डॉ. एस.के. रोडेल, विजय मेहता, दीपक जाजू, राजू निब्जिया, सीए ब्रांच प्रबंधक समिति के सीए पवन जाजू, सीए विष्णुकांत सोनी, सीए साकेत मेहता आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button