दर्यापुर/ दि. 30-दर्यापुर शहर में उच्चभ्रू बस्ती के रूप में पहचाने जानेवाला सांगलूदकर यह कितने ही वर्षो से विकास काम के संबंध में अनदेखा कर रहा है. एक बार की बारिश में ही सभी नगर के रास्तों में गढ्ढे भर जाते ह. शहर के अन्य प्रभाग में से यह प्रभाग पर पूरी तरह से अनदेखा किया गया है. जनप्रतिनिधि व पालिका प्रशासन ने इस रास्ते संदर्भ में अभी तक कोई भी विकास काम नहीं किए है. विगत दो दिनों से बारिश शुरू रहने से यह रास्ते में पूरी तरह से कीचड कीचड हो गया है. इस रास्ते पर चलना भी मुश्किल हो गया है. गढढे भरे पानी में कीडे मकोडे पनप गये है तथा मच्छर भी हो रहे है. दर्यापुर पालिका को इस प्रभाग से अन्य प्रभाग की तुलना में अधिक कर दिया जाता है. परंतु विकास काम की समस्या अभी तक हल नहीं हुई है. ऐसा सवाल उपस्थितों ने किया है.